आज डिजिटल युग में जैसे जैसे फाइनेंसियल Awareness बढ़ रही है वैसे वैसे हर व्यक्ति ये चाहता है की वो अपनी इनकम और खर्चो का एक तुलनात्मक व्यौरा देख सके जिससे वो अपने आगे के फाइनेंसियल डिसिशन ले सके लेकिन फिर ज्यादातर सिर्फ इस वजह से ऐसा नहीं कर पाते क्योकि उनको लगता है की ये तो किसी Professional का काम है या ये हमसे नहीं हो पायेगा.
लेकिन दोस्तों आज जहाँ हर व्यक्ति स्मार्टफोन और इंटरनेट से जुड़ा हुआ है. वही शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति हो जो AI – Artificial Intelligence के बारे में न जानता हो। बहुत से लोग यह नहीं जानते कि कुछ फ्री AI Tools का सही इस्तेमाल करके आप अपनी फाइनेंसियल एक्टिविटी को मैनेज कर सकते हैं. अर्थात AI की मदद से आप अपनी मासिक बचत बढ़ा सकते है, अपने खर्चों पर नियंत्रण पा सकते हैं और तो और इनके आधार पर सही वित्तीय निर्णय ले सकते है.
इस ब्लॉग में हम जानेंगे 5 ऐसे रियल AI टूल्स, जो अभी के समय में उपलब्ध हैं और लोगों की फाइनेंशियल लाइफ सुधारने में मदद कर रहे हैं.
1. ChatGPT (AI Tools)
ChatGPT एक AI टूल है जो आपके सवालों के जवाब तुरंत और सरल भाषा में देता है। आप इससे अपना बजट प्लान बनवा सकते हैं, महीने के खर्चों को कैसे कंट्रोल करें ये पूछ सकते हैं, या फिर SIP, म्यूचुअल फंड, FD जैसे निवेश विकल्पों की तुलना करवा सकते हैं। इसकी सबसे खास बात ये है कि आप इसे हिंदी या इंग्लिश दोनों में इस्तेमाल कर सकते हैं — और इसका फ्री वर्जन भी पर्सनल फाइनेंस की समझ के लिए काफी अच्छा है। चाहे खर्च ट्रैक करना हो, सेविंग स्ट्रैटजी जाननी हो या निवेश शुरू करना हो, ChatGPT हर स्टेप पर आपकी मदद कर सकता है।
2. Axio
Axio एक भरोसेमंद भारतीय ऐप है जो आपके मोबाइल मैसेजेस से खर्चों की जानकारी लेकर ऑटोमैटिक बजट ट्रैकिंग करता है। जैसे ही आप कोई खर्च करते हैं या ऑनलाइन पेमेंट करते हैं, Axio उसे कैटेगरी वाइज रिकॉर्ड कर लेता है — जैसे किराना, ऑनलाइन शॉपिंग, खाना आदि। ये ऐप आपको हर महीने की रिपोर्ट देता है जिससे आप जान सकते हैं कि पैसा कहां ज़्यादा खर्च हो रहा है और कहां बचत की जा सकती है। इसका फ्री वर्जन बहुत काम का है, खासकर उन लोगों के लिए जो अपना पैसा ट्रैक करना तो चाहते हैं लेकिन हर चीज़ मैन्युअली लिखने में समय नहीं लगाना चाहते।
3. Excel + AI Formula
Microsoft Excel अब सिर्फ डेटा भरने की जगह नहीं रहा, बल्कि आप इसमें AI powered formulas जैसे “Smart Fill”, “Suggested Formula”, और “Data Analysis Toolpak” का इस्तेमाल करके अपने खर्च, सेविंग और इन्वेस्टमेंट को आसानी से मैनेज कर सकते हैं।
उदाहरण के लिए, आप एक सिंपल बजट शीट बना सकते हैं जिसमें AI आपकी खर्च कैटेगरी पहचान लेता है, या महीने के हिसाब से savings trend दिखा देता है। Excel के free या basic version में भी आप यह सब manually कर सकते हैं, और ChatGPT जैसे AI Tools से formula पूछकर उसे आसानी से लगा सकते हैं। यह beginners के लिए ideal है जो spreadsheet में काम करना जानते हैं लेकिन अब उसे और productive बनाना चाहते हैं।
4. Notion AI
Notion AI एक ऐसा ऑल-इन-वन AI Tools है जहाँ आप अपने बजट, खर्च, इन्वेस्टमेंट, EMI ट्रैकर, गोल्स और डेली फाइनेंस टास्क को एक ही जगह manage कर सकते हैं। इसकी AI-powered features जैसे content auto-fill, smart summaries और to-do suggestions आपको हर दिन के financial tasks याद दिलाते हैं और organize रखते हैं। आप खुद के लिए एक custom finance dashboard बना सकते हैं — जैसे “Monthly Budget Tracker” या “Investment Log” — और Notion AI उसमें डेटा भरने, categorize करने और even suggest करने में मदद करता है। ये AI Tools free में भी available है, और स्मार्ट यूज़ के साथ इसका AI फीचर भी काफी value देता है।
5. Money Manager
Money Manager एक lightweight लेकिन बेहद effective mobile app है जो आपको हर रोज़ का खर्च, इनकम और कैश फ्लो ट्रैक करने में मदद करता है। इसकी खास बात है कि आप इसमें अलग-अलग खातों जैसे – Wallet, UPI, Bank – को सेट कर सकते हैं और हर transaction को category-wise ट्रैक कर सकते हैं। इसमें daily, weekly और monthly रिपोर्ट मिलती हैं जो आपकी financial habits को समझने में मदद करती हैं।
Money Manager का फ्री वर्जन basic यूज़ के लिए काफी है, और इसमें आप offline भी खर्च रिकॉर्ड कर सकते हैं। जो लोग अभी Excel या complex tools यूज़ नहीं करना चाहते, उनके लिए ये एक perfect स्टार्टिंग पॉइंट है।
2025 में पर्सनल फाइनेंस को समझना और मैनेज करना अब मुश्किल नहीं रहा। ChatGPT से लेकर Money Manager तक, ये पांचों फ्री AI टूल्स आपको बजट बनाने, खर्च ट्रैक करने, सेविंग बढ़ाने और स्मार्ट इन्वेस्टमेंट करने में हर दिन गाइड कर सकते हैं। फर्क सिर्फ इतना है – क्या आप आज शुरुआत करेंगे या फिर फिर से अगले महीने का इंतज़ार करेंगे?
याद रखिए, छोटी-छोटी आदतें ही बड़ी वित्तीय सफलता की नींव होती हैं। इन टूल्स की मदद से आप बिना किसी चार्टर्ड अकाउंटेंट या महंगे ऐप के, अपना खुद का फाइनेंस मैनेजर बन सकते हैं।
तो आज ही पहला कदम उठाइए – अपने खर्चों को ट्रैक करें, एक सिंपल बजट बनाएं, और अपनी फाइनेंशियल आज़ादी की ओर बढ़िए।
(इस पोस्ट में मैंने अपने अनुभवों और विचारो को शामिल किया है ये सिर्फ एक सुझाव है, वित्तीय मामलो से जुड़े कोई भी निर्णय आप अपने विवेक से या किसी एक्सपर्ट की सलाह से ही ले।)
मिडिल क्लास परिवारों के लिए पैसे बचाने के आसान टिप्स – 2025
क्या 2025 में Mutual Fund में निवेश करना फायदेमंद है?
Insurance Policyक्यों लें?Health Insurance और Term Insurance