Insurance Policy क्यों लें? Health Insurance और Term Insurance के फायदे

Health Insurance और Term Insurance

दोस्तों हम सभी जानते है की आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में और बढ़ती महंगाई के दौर में एक मिडिल क्लास परिवार बड़ी ही मुश्किल से अपनी बेसिक जरूरतों को पूरा कर पाता है। ऐसे में किसी भी अनिश्चित दुर्घटना या किसी मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति से अपने आप को बाहर निकाल पाना बहुत ही मुश्किल होता है। इस स्थिति में आपके  लिए एक Health Insurance और Term Insurance लेना बहुत ही आवश्यक हो जाता है , जो न केवल आपकी और आपके परिवार की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं, बल्कि मुश्किल समय में मानसिक शांति भी देते हैं। आइए जानें कि आखिर क्यों जरूरी है एक सही Insurance Policy लेना।

1. आर्थिक सुरक्षा का आधार

जीवन अनिश्चित है, और साथ ही साथ इस शरीर में होने वाले रोग भी।  किसी को नहीं पता की बीमारियां या दुर्घटनाएं कब आ जाएं। साधारण बीमारी से लेकर गंभीर बीमारी तक की स्थिति में एक Health Insurance ही है जो आपके Savings को बचाता है, और हॉस्पिटल्स के महंगे बिलों को काफी हद तक कम करता है। वही Term Insurance किसी भी आकस्मिक घटना की स्थिति में परिवार की वित्तीय स्थिरता को बनाए रखता है, और Earning Member के न होने पर वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है। इसलिए Health Insurance और Term Insurance लेना जरूरी है।

2. मेडिकल इमरजेंसी में सहारा

A boy with Health Insurance

दोस्तों आप में से बहुत से लोग नहीं जानते होंगे की भारत में सामान्य वस्तुओं और सेवाओं का Inflation Rate लगभग 5% – 6% है, जबकि Healthcare/Medical के सेक्टर में Inflation Rate लगभग 10% – 14% तक है। Inflation Rate किसी देश में वस्तुओं और सेवाओं के दामों में समय के साथ होने वाली औसत बढ़ोतरी की दर को दर्शाता है।     

वहीं IRDAI के अनुसार, 2024 में भारत में औसत अस्पताल खर्च ₹30,000 के आसपास का है और तो और कुछ इन्शुरन्स कंपनियों के अनुसार औसत खर्च लगभग ₹70,000 है। ऐसे में एक Health Insurance प्लान लेना सबसे सही विकल्प है, Health Insurance कैशलेस ट्रीटमेंट की सुविधा देता है। जिससे आप पैसों की चिंता किए बिना इलाज पर ध्यान दे सकते हैं।

Annual Reports – IRDAI (यह लिंक एक बाहरी वेबसाइट की ओर ले जाता है। हम उसकी सामग्री की ज़िम्मेदारी नहीं लेते।)

‎3. टैक्स में बचत का साधन

Sec 80C vs Sec 80D

अगर आप Health Insurance और Term Insurance पॉलिसी खरीदने की सोच रहे हैं, तो सिर्फ सुरक्षा ही नहीं, बल्कि आपको टैक्स में भी बड़ा फायदा मिल सकता है। Section 80C और 80D दोनों ही भारतीय Income Tax Act के अंतर्गत आते हैं और ये आपको बीमा (Insurance) से जुड़े निवेशों पर टैक्स छूट (Tax Deduction) पाने का मौका देते हैं।

Section 80C, Life Insurance पर टैक्स छूट प्रदान करती है, अगर आपने अपने नाम से, अपने जीवनसाथी या बच्चों के नाम पर कोई Life Insurance Policy ली है, तो उस पर दिए गए प्रीमियम पर आपको ₹1.5 लाख तक की टैक्स छूट मिल सकती है। हालाँकि इसमें Income Tax Act की कुछ शर्तें होती हैं। 

Section 80D के अन्तर्गत Health Insurance पर टैक्स छूट मिल सकती है, अगर आप अपने या अपने परिवार के लिए Health Insurance लेते हैं, तो उसका प्रीमियम भी टैक्स में छूट के लिए योग्य होता है।

4. परिवार की भविष्य की सुरक्षा

दोस्तों हर व्यक्ति की यह जिम्मेदारी होती है की वो अपने परिवार को आने वाली किसी भी अनिश्चित समय से सुरक्षा प्रदान करे. Insurance Policy लेना एक ऐसा निर्णय है जो यह सुनिश्चित करता है की अगर भविष्य में कोई आर्थिक संकट, बीमारी, या आकस्मिक स्थिति आती है, तो आपके परिवार को आर्थिक रूप से कोई परेशानी न हो।  

Health Insurance किसी भी गंभीर बीमारी या मेडिकल इमरजेंसी में आपके परिवार को महंगे इलाज से बचाता है, जबकि Term Insurance आपके न रहने की स्थिति में आपके परिवार को वित्तीय सहायता देता है।

जैसे- यदि किसी व्यक्ति ने लोन पर घर लिया हो, और हर महीने उसकी EMI देता हो, लेकिन यदि उस व्यक्ति की किसी दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार के सामने जीवन यापन के साथ साथ, रहने की भी समस्या हो सकती है। इस स्थिति में एक Term Insurance पालिसी उसके परिवार की समस्याओं को बहुत हद तक कम कर सकती है।

क्या 2025 में Mutual Fund में निवेश करना फायदेमंद है?

5. कम उम्र में पॉलिसी लेना क्यों बेहतर है

Insurance Benefits

दोस्तों अक्सर हम बीमा को तब याद करते हैं जब कोई दुर्घटना हो चुकी होती है या जब डॉक्टर की फीस हमारी जेब पर भारी पड़ने लगती है। लेकिन सच्चाई ये है कि बीमा तब सबसे ज़्यादा सस्ता और असरदार होता है जब आप युवा और स्वस्थ होते हैं। कम उम्र में Health Insurance और Term Insurance लेने का मतलब है – कम प्रीमियम, ज्यादा कवरेज, और जीवन भर की मानसिक शांति।

मेरा एक अनुभव है एक 25 साल के दोस्त ने जब पहली बार नौकरी शुरू की, तो उसने ₹500 महीने की छोटी सी हेल्थ पॉलिसी ली। कुछ साल बाद उसके पिता को अचानक बायपास सर्जरी की जरूरत पड़ी। उस दिन वही छोटी-सी बीमा पॉलिसी पूरे परिवार के लिए बचाव की दीवार बन गई। उस दिन हमने जाना कि बीमा कोई खर्च नहीं, बल्कि सबसे भावनात्मक निवेश है – अपने अपनों के लिए।

‎6. बदलते समय में इंश्योरेंस की जरूरत

मैंने अक्सर लोगो को ये कहते सुना है की बीमा का पैसा मरने के बाद मिलता है और यही बहाना बनाकर कितने लोग बीमा लेते भी नहीं हैं। लेकिन आज समय बदल गया है – अब बीमा सिर्फ़ मृत्यु के बाद की चीज़ नहीं, बल्कि जीवन जीने का सहारा बन गया है।

महंगाई तेज़ी से बढ़ रही है, इलाज का खर्च आसमान छू रहा है, और नौकरी की स्थिरता पहले जैसी नहीं रही। ऐसे में, एक छोटी सी बीमा योजना – चाहे वह Health Insurance हो या Term Insurance – आपके पूरे परिवार को एक ऐसा कवच प्रदान कर सकती है जो न सिर्फ़ पैसा देता है, बल्कि मानसिक शांति भी देता है। इसीलिए, बढ़ती महंगाई और बीमारियों को देखते हुए, एक Comprehensive Insurance Policy अब विलासिता नहीं, बल्कि एक ज़रूरत बन गई है।

Health Insurance और Term Insurance न केवल एक सुरक्षा कवच हैं, बल्कि यह आपके पूरे परिवार की भविष्य की नींव को मजबूत बनाते हैं। बदलते समय में जहां अनिश्चितताएं बढ़ रही हैं, वहां बीमा एक ऐसी ढाल है जो नज़र तो नहीं आती, लेकिन मुश्किल वक़्त में सबसे पहले आगे खड़ी होती है। और अगर आप कम उम्र में बीमा लेते हैं, तो यह और भी अधिक फायदेमंद साबित होता है — कम प्रीमियम में ज़्यादा कवरेज।

दोस्तों आज लिया गया बीमा — आपके न रहने पर आपके अपनों के लिए सबसे कीमती तोहफा साबित हो सकता है

आप Policybazaar पर जाकर अलग-अलग पॉलिसियों की तुलना कर सकते हैं। (यह लिंक एक बाहरी वेबसाइट की ओर ले जाता है। हम उसकी सामग्री की ज़िम्मेदारी नहीं लेते।)

(इस पोस्ट में मैंने अपने अनुभवों और विचारो को शामिल किया है ये सिर्फ एक सुझाव है, वित्तीय मामलो से जुड़े कोई भी निर्णय आप अपने विवेक से या किसी एक्सपर्ट की सलाह से ही ले।)

 

Leave a Comment